कोरबा

एक रात में 18 गाडिय़ों के शीशे तोड़े, एसईसीएल सुरक्षा कर्मी गिरफ्तार
01-Dec-2025 4:47 PM
एक रात में 18 गाडिय़ों के शीशे तोड़े, एसईसीएल सुरक्षा कर्मी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 1 दिसंबर। कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार शारदा विहार स्थित वैभव होम्स कॉलोनी में एक युवक ने रात में घुसकर 18 गाडिय़ों के शीशे चकनाचूर कर दिए।

29 नवंबर की रात करीब 1:30 बजे वैभव होम्स के निवासियों ने एक युवक को लोहे की रॉड लिए कॉलोनी में घूमते देखा। वह एक-एक कर खड़ी गाडिय़ों के शीशे तोड़ता जा रहा था। आवाज सुनते ही लोग बाहर निकले, लेकिन आरोपी पीछे वाले रास्ते से भाग गया। घटना के बाद आरोपी सुबह फिर से कॉलोनी में आया और दोबारा उत्पात की कोशिश की, लेकिन निवासियों को देखते ही फिर से भाग गया।

कॉलोनी के अध्यक्ष संदीप पांडे ने तुरंत मानिकपुर पुलिस को सूचना दी और कार्रवाई की मांग की।

मानिकपुर पुलिस ने आरोपी को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान दीपू भारती के रूप में हुई है, जो एसईसीएल में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने टीपी नगर और आसपास के क्षेत्रों में भी तोडफ़ोड़ की है।

मानिकपुर चौकी के एएसआई अमर जायसवाल के मुताबिक, दीपू भारती कुछ साल पहले चिरमिरी से कोरबा ट्रांसफर हुआ था और फिलहाल दादर में किराए के मकान में रहता है।


अन्य पोस्ट