कोरबा

ओवरलोड पिकअप मड़वारानी पहाड़ पर पलटी, बच्चे सहित कई यात्री घायल
22-Oct-2025 4:31 PM
ओवरलोड पिकअप मड़वारानी पहाड़ पर पलटी, बच्चे सहित कई यात्री घायल

कोरबा, 22 अक्टूबर। कोरबा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मां मड़वारानी पहाड़ पर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। दुर्घटना उस वक्त हुई जब वाहन खड़ी चढ़ाई चढ़ रहा था और चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम गुमिया से करीब 30 से 35 श्रद्धालु मां मड़वारानी देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। पहाड़ की ढलान पर पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाड़ी में सवारियों की संख्या क्षमता से कहीं अधिक थी, जिससे चालक संतुलन नहीं बना सका।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल बच्चे को तत्काल बाइक से अस्पताल भेजा गया। बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
मां मड़वारानी मंदिर समुद्र तल से लगभग 2200 फीट ऊंचाई पर स्थित है और यह क्षेत्र आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर तक वाहनों के प्रवेश पर रोक के बावजूद पर्व के दौरान कई बार बैरियर खोल दिए जाते हैं, जिससे छोटी-बड़ी गाड़ियां ऊपर तक चली जाती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल इस तरह के हादसे घटते हैं, पर सुरक्षा इंतज़ामों में कोई सुधार नहीं हो रहा।

 


अन्य पोस्ट