कोरबा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 12 अक्टूबर। कुसमुंडा क्षेत्र की आउटसोर्सिंग कंपनी नीलकंठ में तैनात महिला बाउंसरों द्वारा एक युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने भू-विस्थापितों से जुड़े विवाद निपटाने के लिए महिला बाउंसरों को रखा था, लेकिन अब उन्हीं पर बदसलूकी और मारपीट के आरोप लग रहे हैं।
वायरल वीडियो में महिला बाउंसरों को एक युवक को खींचकर जमीन पर गिराते और उसे पीटते हुए देखा जा सकता है। कंपनी का कहना है कि युवक नशे की हालत में था, जबकि पीडि़त समीर पटेल का आरोप है कि वह प्रमोशन की मांग को लेकर ऑफिस गया था, तभी बाउंसरों ने उसे जबरन पकड़ा और मारपीट की।
घटना के बाद युवक पर ही एफआईआर दर्ज कर दी गई, जिससे लोगों में रोष फैल गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि कंपनी और बाउंसरों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नीलकंठ कंपनी बाहरी लोगों को नौकरी दे रही है और असली भू-विस्थापितों की अनदेखी कर रही है। कुसमुंडा महतारी अंगना में हुई बैठक में महिला बाउंसरों को किसानों और महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल करने का विरोध किया गया।
इससे पहले भी लेडी बाउंसरों द्वारा महिलाओं से अभद्रता का वीडियो सामने आ चुका है।


