कोरबा

कोरबा ट्रैफिक डीएसपी अटैच, ट्रांसपोर्टों ने की थी अवैध वसूली की शिकायत
01-Nov-2023 4:03 PM
कोरबा ट्रैफिक डीएसपी अटैच, ट्रांसपोर्टों ने की थी अवैध वसूली की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 1 नवंबर।
निर्वाचन आयोग ने शिकायतें मिलने के बाद कोरबा के यातायात डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार को हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया है। परिहार के खिलाफ 2 साल पहले भी अवैध वसूली की शिकायत ट्रांसपोर्टरों ने की थी। इसके बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।

आज जारी आदेश में उन्हें कोरबा से हटाकर पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है। आदेश में यह नहीं बताया गया है कि किस शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। मगर परिहार यहां 2 साल से अधिक समय से पदस्थ हैं। तब दीपिका कोयला खदान के ट्रांसपोर्टरों ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी की परिहार प्रति ट्रक 500 रुपए के हिसाब से महीना बांधने का दबाव डालते हैं। जो ट्रक महीना नहीं दे रहे हैं उनको वे खड़ी करवा दे रहे हैं।

उपरोक्त शिकायत के बाद एडिशनल एसपी को जांच का जमा दिया गया था लेकिन उसके बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
 


अन्य पोस्ट