कोरबा

चार बच्चों का पिता पत्नी की हत्या कर फांसी पर झूल गया
02-Aug-2023 8:02 PM
चार बच्चों का पिता पत्नी की हत्या कर फांसी पर झूल गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 2 अगस्त। सिविल लाइन थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और खुद फांसी पर लटक कर जान दे दी।

मामला खपराभट्टा मोहल्ले का है। 52 साल के सैयद सलीम और उसकी 40 साल की पत्नी आयशा बेगम के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। पड़ोसियों के मुताबिक पति अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका करता था। पत्नी घर से बाहर जाती तो देर से लौटती थी। उनके बीच इसी बात को लेकर मंगलवार की शाम विवाद हुआ। बाद में चारों बच्चों के साथ पति पत्नी ने खाना खाया। रात में जब बच्चे सो गए तो दूसरे कमरे में उसने अपनी पत्नी की धारदार हथियार और लोहे की रॉड से हत्या कर दी। रात करीब 2 बजे सबसे बड़े बेटे की नींद खुली तो उसने घर के आंगन में पिता का शव फांसी पर लटका हुआ देखा। उसने अपने भाई बहनों को जगाया। सभी मां के कमरे में गए तो वहां पर मां की लहूलुहान लाश पड़ी थी। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीबीएसई चौकी पुलिस में सूचना दी।

प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि पति ने पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद फांसी पर झूल गया। मामले की आगे जांच की जा रही है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है।


अन्य पोस्ट