कोरबा

मध्यान्ह भोजन में करील की सब्जी, 14 बच्चे बीमार
26-Jul-2023 12:01 PM
मध्यान्ह भोजन में करील की सब्जी, 14 बच्चे बीमार

   कोरबा मेडिकल कॉलेज में 8 का चल रहा इलाज  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 जुलाई।
जिले की एक स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाने के बाद 14 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

घटना करतला विकासखंड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बीरतराई की है। मंगलवार को दोपहर में उनके खाने में चावल के साथ करील की सब्जी और बेसन की कढ़ी परोसी गई थी। बताया जाता है कि इसको खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हुई। खाने के बाद उल्टी आने पर बच्चों को संजीवनी वाहन 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला दाखिल कराया गया। 6 बच्चों की स्थिति सुधरने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अन्य 8 को कोरबा जिला अस्पताल रेफर किया गया।

उल्लेखनीय है कि करील बांस का पौधा होता है, जो खाने में कठोर होता है। इसे नरम करने के लिए चूने के पानी में भिगोया भी जाता है।  इसकी बिक्री प्रतिबंधित है, लेकिन आसानी से सब्जी बाजार में मिल जाता है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे ने बताया है कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। कोरबा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अविनाश मेश्राम ने बताया है कि सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। 


अन्य पोस्ट