कोरबा
अवैध खुदाई, पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त
14-Dec-2021 6:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 14 दिसंबर। अवैध उत्खनन पर राजस्व विभाग ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त किया है।
ज्ञात हो कि जिले में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतर्क होकर लगातार निगरानी किया जा रहा हैं। अवैध उत्खनन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में ग्राम नकटीखार में मुरूम का अवैध उत्खनन कर रहे लोगों पर छापामार कार्रवाई की गई।
राजस्व अमला द्वारा छापामार कार्रवाई के दौरान नकटीखार में अवैध रूप से मुरूम का खनन कर रहे लोगों के ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है। नकटीखार में अवैध खनन करते हुए पांच ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को तहसीलदार हरिशंकर यादव की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया है। अवैध उत्खनन में शामिल सभी मशीनों को जब्त कर कानूनी कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


