कोण्डागांव

खंभे से टकराई बाइक, एक मौके, एक जख्मी
17-Jan-2021 9:19 PM
 खंभे से टकराई बाइक, एक मौके, एक जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 17 जनवरी। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत कोपाबेड़ा नर्सरी के पास 16 जनवरी को एक बाइक खंभे से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, वही दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, कोण्डागांव के बाजार पारा के दो युवक दिपेश यादव और संतोष नेताम अपने निजी कार्य के लिए बाइक से कोपाबेड़ा की ओर जा रहे थे। इस दौरान वाहन चालक की लापरवाही के चलते कोपाबेड़ा नर्सरी के पास बाइक बिजली खंभे से जा टकराई। इस टक्कर से संतोष नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिपेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। इन दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल आरएनटी लाया गया। यहा गंभीर रूप से घायल दिपेश का इलाज जारी है।

बाईक ने बुजुर्ग को मारी ठोकर, जख्मी

एक अन्य घटना मेें बाईक ने मसोरा गांव में 78 वर्षीय साइकिल सवार को ठोकर मार दी। मौके पर यातायात पुलिस के जवान तत्काल पहुंचे। जवानों ने साइकिल सवार घायल शिवनाथ सिंह को तत्काल यातायात पुलिस की वाहन से जिला अस्पताल आरएनटी पहुंचाया। जहां घायल का उपचार जारी है।

 


अन्य पोस्ट