कोण्डागांव

कांकेर घटना के विरोध में कोण्डागांव में सर्व समाज की सभा
24-Dec-2025 10:28 PM
कांकेर घटना के विरोध में कोण्डागांव में सर्व समाज की सभा

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 24 दिसंबर। कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में घटित घटना के विरोध में बुधवार को कोण्डागांव के चौपाटी मैदान में सर्व समाज द्वारा एक सभा आयोजित की गई। सभा में सर्व समाज के विभिन्न घटकों के पदाधिकारी, सामाजिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कांकेर घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की गई और प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की गई।

सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांकेर मामले में की गई कार्रवाई से समाज में असंतोष व्याप्त है। उनका कहना था कि उपद्रव में शामिल लोगों के विरुद्ध समान और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि समाज किसी भी प्रकार की अराजकता के पक्ष में नहीं है, लेकिन न्याय के लिए संगठित होकर आवाज उठाना जरूरी है।

सभा के दौरान पुलिस का सुरक्षा दल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सभा स्थल पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई।

सभा के उपरांत सर्व समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांकेर प्रकरण की निष्पक्ष जांच, दोषियों पर बिना भेदभाव के कार्रवाई, समाज में शांति एवं विश्वास बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाने जैसी मांगें प्रमुख रूप से शामिल रहीं। सर्व समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो आगे भी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन किया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट