कोण्डागांव

कल कोण्डागांव समेत छत्तीसगढ़ बंद, कांकेर घटना के विरोध में सर्व समाज का आह्वान
23-Dec-2025 10:17 PM
कल कोण्डागांव समेत छत्तीसगढ़ बंद, कांकेर घटना के विरोध में सर्व समाज का आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 दिसंबर। कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में हाल ही में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति को लेकर सर्व समाज ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में 24 दिसंबर (बुधवार) को कोण्डागांव जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बंद का आह्वान किया गया है।

इस संबंध में मंगलवार को कोण्डागांव के पुराना रेस्ट हाउस में सर्व समाज के तत्वावधान में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जनजाति सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ के संयोजक गोरखनाथ बघेल ने कांकेर की घटना पर गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि कांकेर में बाहरी भीम सेना के माध्यम से उपद्रव किया गया, लेकिन उपद्रव में शामिल लोगों के विरुद्ध केवल सामान्य धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी ओर जनजाति समाज के संरक्षण और अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की गई, जो पूरी तरह से अनुचित है।

पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में बंद

सर्व समाज ने इस कथित भेदभावपूर्ण कार्रवाई के विरोध में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 24 दिसंबर को संपूर्ण छत्तीसगढ़ बंद का आवाहन किया है।

 बंद के दौरान व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रहेंगे, लेकिन यातायात व्यवस्था, शासकीय कार्यालयों में और आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। सर्व समाज ने आम नागरिकों से बंद को शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से सफल बनाने की अपील की है। साथ ही प्रशासन से मांग की है कि कांकेर मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध समान और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


अन्य पोस्ट