कोण्डागांव

पल्स पोलियो अभियान में ग्रामीण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बांटे स्वेटर व कंबल
23-Dec-2025 10:17 PM
पल्स पोलियो अभियान में ग्रामीण बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को बांटे स्वेटर व कंबल

 छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 23 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ शासकीय वाहन चालक/यांत्रिक कर्मचारी संघ जिला कोण्डागांव द्वारा अपने गोद ग्राम (तरईबेडा कोटेलबेडा मंथनीबेडा) में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं।

इस वर्ष अधिक ठंड होने के कारण डॉ. एस के कनवर सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव कनवर परिवार की ओर से उक्त संगठन के गोद ग्राम के ग्रामीण आदिवासी बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किए जाने हेतु संगठन को प्रदान किया। साथ ही राधेश्याम सोनी , मनोज कुमार सोनी, संजय जैन की ओर से ग्रामीण आदिवासी बच्चों ऊनी स्वेटर एवं गर्भवती, माताओं, बुजुर्गों को कम्बल वितरण करने के लिए संगठन प्रदान किया।

 समारोह में पहुंची मुख्य अतिथि कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना के कर कमलों से 0 से 1 वर्ष तक के शिशुओं को पल्स पोलियों की दवा दो बूंद जिंदगी के पिलाई गई और शिशुओं को ऊनी स्वेटर पहनाकर माताओं एवं गर्भवती माताओं को कम्बल वितरित करते हुए डॉ. एस के कनवर सेवानिवृत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव कनवर परिवार एवं  राधाश्याम सोनी,  संजय जैन, मनोज कुमार सोनी को धन्यवाद प्रेषित कर इन परिवारों ने जो पुण्य कार्य कि गया, इस मंच से धन्यवाद प्रेषित किया। साथ ही जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री टी एस ठाकुर के द्वारा सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं गर्भवती माताओं को कम्बल वितरण किया गया।

 इसी क्रम में डॉ. आर. के. चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव के द्वारा सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं गर्भवती माताओं को कम्बल वितरण किया गया। तदउपरांत मनीष ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष छ ग शासकीय वाहन चालक/यांत्रिक कर्मचारी संघ जिला -रायपुर के द्वारा सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं गर्भवती माताओं कम्बल वितरण किया गया।

इसी तरह संगठन के सभी पदाधिकारियों के द्वारा सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर एवं बुजुर्गों को कंबल वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में शामिल होने संगठन के प्रांतीय प्रवक्ता जागेंद्र टंडन , एवं (जिला अध्यक्ष)चमनलाल वर्मा,  लखेश्वर बघेल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष ), विजय कुमार यादव जी (उपाध्यक्ष),तुलाराम मोर्य (उप कोषाध्यक्ष),  मुन्नाराम सोनवानी (संगठन सचिव), एवं संगठन के सदस्य  छबिलाल कोर्राम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

संगठन प्रदेश महामंत्री  आर के नायर के द्वारा सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। अंत में नुपूर राशि पन्ना एवं जिला उपाध्यक्ष  टी एस ठाकुर जी, डॉ. आर. के. चतुर्वेदी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव को प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर एवं प्रदेश महामंत्री  आर के नायर के द्वारा गुलदस्ता, श्रीफल और शाल भेंट कर धन्यवाद प्रेषित किया गया।


अन्य पोस्ट