कोण्डागांव

ठेकेदार को काम करने में करें मदद, अतिक्रमण को हटाएं - विधायक
26-Dec-2025 8:30 PM
ठेकेदार को काम करने में करें मदद, अतिक्रमण को हटाएं - विधायक

जल्द सड़कों के जाल में बिछ जाएगा केशकाल शहर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
केशकाल, 26 दिसंबर।
बस्तर की लाइफ लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल शहर की सड़क बहुत ही  ज्यादा जर्जर हो गया था। स्थानीय विधायक नीलकंठ टेकाम के अथक प्रयास के चलते बरसों बाद सड़क का मजबूतीकरण किया जा रहा है और तेजी से नवीनीकरण का कार्य अब शुरू भी हो गया है। इस कार्य को अभनपुर की वेदांता कंस्ट्रक्शन के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी भी युद्धस्तर पर निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करवाने में जुटे हुए हैं।

स्थानीय विधायक नीलकंठ टेकाम और कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना भी समय समय पर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा ले रहे हैं। लेकिन दक्षिण भारत और बस्तर को राजधानी रायपुर से जोडऩे वाला एकमात्र मार्ग होने के कारण हैवी ट्रैफिक के बीच काम करना ठेकेदार के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है। साथ ही विभाग के द्वारा नोटिस देने के बावजूद नगरवासियों द्वारा सड़कों के किनारे किया गया अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं जो एक बड़ी रुकावट बन रहा है।
     
हालांकि विगत दिनों कलेक्टर ने नगर भ्रमण कर जल्द ही रुट डायवर्ट करने का प्लान जरूर बनाया था। लेकिन अज्ञात कारणवश रुट डायवर्जन की तिथि कुछ दिन के लिए आगे बढ़ा दी गई थी। एसडीएम ने 3 जनवरी से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई शुरू करने बात कही है।

जल्द होगा रुट डायवर्जन, काम में आएगी तेजी

गौरतलब है कि रुट डायवर्जन को लेकर अभी प्रशासनिक तौर पर स्पष्ट आदेश आना बाकी है। लेकिन केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। गुरुवार को सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में बस स्टैंड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विधायक नीलकंठ टेकाम ने नगरवासियों को साफ शब्दों में यह बता दिया है कि निकट भविष्य में सड़क का चौड़ीकरण होना तय है। केशकाल शहर की सड़क को प्रदेश की सबसे खूबसूरत सड़क के रूप में बनाया जाएगा। ऐसे में उन्होंने नगरवासियों से अपील की है कि वह वर्तमान में चल रहे सड़क नवीनीकरण कार्य में प्रशासन और ठेकेदार का सहयोग करें। अवैध अतिक्रमण को स्वत: हटवा लेवें ताकि ठेकेदार को काम करने में कठिनाई न हो और आवागमन भी सुचारू रूप से जारी रहे।

ज्ञात हो कि इस सड़क के नवीनीकरण होने के बाद केशकाल से भारतमाला प्रोजेक्ट तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है। साथ ही साथ बाईपास के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी लगभग पूर्ण होने को है। इस तरह से आने वाले समय में केशकाल में सड़कों का जाल बिछ जाएगा। जिससे आवा का मन में काफी सुलभता होगी।

इस संबंध में केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक ने बताया कि आगामी 3-4 जनवरी तक प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। ततपश्चात निर्धारित मार्गों में रुट डायवर्ट करने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे निर्माण कार्य को गति मिलेगी। रुट डायवर्जन का आदेश और रोडमैप पृथक से जारी कर दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट