कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 27 जनवरी। सीआरपीएफ की 188वीं बटालियन द्वारा 26 जनवरी को मुख्यालय चिकलपुट्टी, कोंडागांव परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बटालियन के कमांडेंट भवेश चौधरी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात कमांडेंट ने जवानों एवं उनके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों को 1 शौर्य चक्र, 12 वीरता पदक, 5 असाधारण सेवा पदक तथा 57 सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं। इस प्रकार कुल 75 पदकों से सम्मानित किया गया है।
कमांडेंट ने स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले क्रांतिकारियों के बलिदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से संविधान लागू हुआ और देश गणतंत्र बना। उन्होंने कहा कि भारत सरकार, सामाजिक संस्थाएं और सुरक्षा बल संविधान के अनुसार कार्य करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा बल देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा में भूमिका निभाते हैं।
जवानों को सीआरपीएफ की भूमिका को ध्यान में रखते हुए बल की गरिमा बनाए रखने और अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कमांडेंट भवेश चौधरी को भी सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट भवेश चौधरी, द्वितीय कमान अधिकारी अभिज्ञान कुमार, उप कमांडेंट कमल सिंह मीणा तथा सहायक कमांडेंट ओ.पी. विश्नोई द्वारा जवानों को मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में वाहिनी में कार्यरत उन जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, जिन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। साथ ही जवानों ने देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।


