कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 27 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोंडागांव जिला प्रशासन की एक सराहनीय पहल देखने को मिली। जिला कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना के विशेष आमंत्रण पर दूरस्थ वनांचल ग्राम मटवाल के माध्यमिक एवं हाई स्कूल के लगभग 50 छात्र-छात्राओं को जिला मुख्यालय कोंडागांव में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का अवसर मिला।
इस विशेष आयोजन में विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान एवं डीएमसी ईमल बघेल के मार्गदर्शन में छात्रों के लिए विशेष बस की व्यवस्था की गई। शाला के नवाचारी शिक्षक हिमांशु सिन्हा के विशेष प्रयासों से विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी विकास नगर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित हुए।
कलेक्टर की इस अनूठी पहल से विद्यार्थियों में अत्यंत हर्ष और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। बच्चों ने पहली बार जिला मुख्यालय में भव्य गणतंत्र दिवस समारोह को प्रत्यक्ष रूप से देखा, जिससे वे बेहद अभिभूत नजर आए।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने जिलाधीश एवं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी को अपने हाथों से निर्मित पुष्पगुच्छ भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बच्चों ने इसे अपने जीवन का यादगार अनुभव बताया।
निश्चित रूप से यह पहल न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रही, बल्कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को मुख्यधारा से जोडऩे की दिशा में एक अनुकरणीय कदम साबित हुई।


