कोण्डागांव
कोण्डागांव, 22 जनवरी। सीपीआई द्वारा चलाए गए कलम अभियान के तहत सीपीआई जिला परिषद् कोण्डागांव ने जिला एवं सत्र न्यायालय कोण्डागांव के बार रुम में पहुंचकर अधिवक्ताओं को कलम और पर्चे बांटे।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) कोण्डागांव के पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय कोण्डागांव के अधिवक्ता कक्ष में पहुंचकर सीपीआई द्वारा चलाए गए कलम अभियान की जानकारी देकर एवं जागरुकता हेतु बनाए गए पर्चों को बांटा और देश में बढ़ती सांप्रदायिकता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षा और जागरूकता को सबसे सशक्त हथियार बताकर अपील की कि वे सभी भी पार्टी के स्पष्ट संदेश ‘हिंसा का जवाब शिक्षा से दें, आइए कलम उठाएं और भारत को मजबूत बनाएं।’ अभियान से जुड़ें, कलम हाथ में लें और अपने आसपास शिक्षा का प्रकाश फैलाकर देश को मजबूत बनाने में योगदान दें।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अधिवक्ताओं को कलम (पेन) भेंटकर इस अभियान को आगे बढ़ाया है, अधिवक्ताओं ने भी सीपीआई के इस पहल का स्वागत किया और इसे सामाजिक सद्भाव के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।
इस दौरान कोंडागांव जिला सचिव शैलेश, सहायक सचिव दिनेश मरकाम, अधिवक्ता संघ कोण्डागांव के अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष असलम खान, संजय शार्दुल, प्रशांत दत्ता, तिलक पाण्डे, अनीष श्रीवास्तव, श्री पटेल सहित भारी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।


