कोण्डागांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 जनवरी। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम मैदान में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
ध्वजारोहण के पश्चात 11 प्लाटून के जवानों ने तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर जवानों से सलामी ली गई। सलामी के पश्चात हर्ष फायर किया गया, वहीं जवानों की अनुशासित मार्च-पास्ट ने गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं उपस्थित नागरिकों ने देश की रक्षा में शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया। यह क्षण भावुक और गौरवपूर्ण रहा।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, विभागीय झांकियों और विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों के सम्मान ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया। देशभक्ति गीतों और प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और आम नागरिक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन ने कोण्डागांव में गणतंत्र दिवस को एकता, अनुशासन और देशभक्ति के संदेश के साथ यादगार बना दिया।


