कोण्डागांव

पुलिस ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
22-Jan-2026 11:09 PM
पुलिस ने विद्यार्थियों को किया जागरूक

कोण्डागांव, 22 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत माकड़ी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माकड़ी में माकड़ी पुलिस एवं यातायात पुलिस कोंडागांव की संयुक्त टीम द्वारा यातायात व सायबर अपराध, आपराधिक कानून व नशामुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव पंकज चन्द्रा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव कौशलेन्द्र देव पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी पुलिस द्वारा नवीन आपराधिक कानून, महिला अपराध, नशामुक्ति, सायबर अपराध एवं राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत यातायात नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए थाना माकड़ी क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है।

 इसी परिपेक्ष्य में 21 जनवरी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माकड़ी में निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी माकड़ी एवं सहायक उपनिरीक्षक सुदर्शन मजूमदार यातायात शाखा कोण्डागांव द्वारा संस्थान में उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं, प्रोफेसरों व अन्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया।

साथ ही सायबर अपराध एवं सायबर अपराधों से खुद को बचाने के तरीके, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध व भारत सरकार द्वारा लागू किये गये तीन नये आपराधिक कानूनों के सबंध में एवं नशामुक्ति के तहत नशीली दवाओं के खतरों के बारे में तथा वर्तमान में घटित संगठित अपराधों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया है।

इस दौरान संस्था प्रमुख एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा संस्था के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट