कोण्डागांव

ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बने बाइक चोर, 3 आरोपी गिरफ्तार
22-Jan-2026 10:52 PM
ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बने बाइक चोर, 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 जनवरी। शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे जल्दी और ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बाइक चोर कर रहे थे। चोरी की गई मोटरसाइकिलों को आरोपियों द्वारा एक खंडहर में छिपाकर रखा गया था, जिसे उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया।

आरोपियों में  रितेश पांडे तितिरगांव, कृष्णा बघेल उर्फ कोंदा तितिरगांव, बोड़ापारा, तीसरा आरोपी थाना नगरनार क्षेत्र का निवासी है, जिसे नगरनार क्षेत्र से बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि 21 जनवरी को प्रार्थी आकाश नाग ने थाना बोधघाट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल 13 जनवरी की रात साकेत कॉलोनी स्थित अपने घर के सामने खड़ी की थी, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने साइबर सेल की सहायता से संदेह के आधार पर तितिरगांव निवासी रितेश पांडे और कृष्णा बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर विभिन्न तिथियों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

आरोपियों ने बताया कि—8 दिसंबर 2025 को ग्राम तितिरगांव से पैशन प्रो, 23 दिसंबर 2025 को तितिरगांव से स्प्लेंडर, 3 जनवरी 2026 को पावर हाउस चौक से स्प्लेंडर,  उसी दिन शाम को झंकार टॉकीज के पास से पैशन प्रो  सहित अन्य मोटरसाइकिलें चोरी की गई थीं।

सभी चोरी की गई मोटरसाइकिलों को एफसीआई गोदाम के सामने गोबर मिल के खंडहर में छिपाकर रखा गया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सभी मोटरसाइकिलें जब्त कर लीं।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट