कोण्डागांव

प्रोजेक्ट उन्नति 2.0: जोबा में 30 दिनी राजमिस्त्री प्रशिक्षण शुरु
22-Jan-2026 10:27 PM
प्रोजेक्ट उन्नति 2.0: जोबा में 30 दिनी राजमिस्त्री प्रशिक्षण शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 22 जनवरी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट उन्नति 2.0 के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोबा में 30 दिवसीय नि:शुल्क राजमिस्त्री (मेसन) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी), जगदलपुर द्वारा जिला कोंडागांव के विकासखंड कोंडागांव में आयोजित किया जा रहा है।

शासन के निर्देशानुसार प्रारंभ इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा श्रमिकों एवं आवास हितग्राहियों के कौशल का उन्नयन कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

जिला पंचायत कोंडागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई  ने बताया कि राजमिस्त्री प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात हितग्राही न केवल अपने आवास का निर्माण स्वयं कर सकेंगे, बल्कि बाजार की मांग के अनुरूप कुशल कारीगर बनकर बेहतर आय अर्जित करने में भी सक्षम होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने तथा प्रशिक्षणार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन आवास हितग्राहियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने मनरेगा के अंतर्गत 60 दिवस का कार्य पूर्ण कर लिया है। प्रशिक्षण के दौरान आरसेटी के विशेषज्ञों द्वारा निर्माण कार्य से जुड़ी आधुनिक तकनीकों जैसे नींव निर्माण, दीवार जुड़ाई एवं प्लास्टर कार्य आदि का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

30 दिनों के इस सघन प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को शासन द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रोजेक्ट उन्नति 2.0 के माध्यम से ग्राम पंचायत जोबा सहित क्षेत्र के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

आरसेटी जगदलपुर के निदेशक ने बताया कि इस पहल से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में संचालित निर्माण कार्यों को गति मिलेगी तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।


अन्य पोस्ट