कोण्डागांव
कोण्डागांव, 25 दिसंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्थित श्री साईं मंदिर में 25 दिसंबर को साईं जन्म उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:काल मंदिर में विधिवत काकड़ आरती के पश्चात भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा विकास नगर से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक होते हुए पुन: श्री साईं मंदिर परिसर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान साईं भक्त भजन-कीर्तन करते हुए जयकारे लगाते नजर आए, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। इसके पश्चात मंदिर परिसर में दोपहर भोग आरती संपन्न हुई। भोग आरती के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
साईं जन्मोत्सव के दौरान मंदिर परिसर सहित आसपास का क्षेत्र साईं भक्ति में डूबा रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिला-पुरुष एवं युवा भक्त शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में श्री साईं मंदिर समिति एवं साईं भक्तों का सराहनीय योगदान रहा।


