कोण्डागांव
चनाभर्री जंगल में मिली थी सिरकटी लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 दिसंबर। कोंडागांव जिले के थाना विश्रामपुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनाभर्री के जंगल में 6 दिसंबर को मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम बाड़ागांव निवासी लछिन्दर पांडे के रूप में हुई थी। इस प्रकरण में पहले ही एक आरोपी श्यामलाल नेताम को 8 दिसंबर को गिरफ्तार किया जा चुका था। दूसरा आरोपी रामू नेताम घटना के बाद से फरार था, जिसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव पंकज चंद्रा के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केशकाल अरुण नेताम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा फरार आरोपी रामू नेताम को 24 दिसंबर को धमतरी जिले के खैरभर्री गांव से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी रामू नेताम ने अपने बड़े भाई श्यामलाल नेताम के साथ मिलकर लछिन्दर पांडे की हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है। आरोपी रामू नेताम निवासी कुररूभाट थाना विश्रामपुरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, 6 दिसंबर को कमलेश पटेल द्वारा थाना विश्रामपुरी में सूचना दी गई थी कि चनाभर्री के जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसका सिर धड़ से अलग था। इस सूचना पर मर्ग क्रमांक 65/2025 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ और शव के कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान लछिन्दर पांडे के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से प्राप्त जानकारी में यह सामने आया कि मृतक का विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में श्यामलाल नेताम और रामू नेताम से विवाद हुआ था।
पुलिस ने संदेह के आधार पर श्यामलाल नेताम से पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि 3 दिसंबर को विश्रामपुरी साप्ताहिक बाजार में विवाद के बाद मृतक को मोटरसाइकिल से चनाभर्री के जंगल ले जाया गया, जहां टंगिया से हमला कर उसकी हत्या की गई। पुलिस के कथन के अनुसार, मृतक की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसका सिर अलग कर कुरूभाट तालाब के पास छिपाया गया था।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का सिर और कथित हथियार टंगिया जब्त किया था। आरोपी श्यामलाल नेताम को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, प्रकरण की विवेचना विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत जारी है।


