कोण्डागांव

विश्व उपभोक्ता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर
25-Dec-2025 10:33 PM
 विश्व उपभोक्ता दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 दिसंबर। बुधवार को विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के नेतृत्व में प्रतिधारक अधिवक्ता सुरेन्द्र भट्ट एवं अधिकार मित्र के द्वारा एनएसएस कैम्प बडेकनेरा जिला-कोण्डागांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजन किया।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकरों कर्तव्यों एवं उपभोक्ता संरक्षण कानूनों की मूलभूत जानकारी प्रदान कर उन्हें एक जागरूक जिम्मेदार और सजग उपभोक्ता के रूप में विकसित करना रहा।

कार्यक्रम की शुरूआत में श्री भट्ट ने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी प्रत्येक नागरिक विशेषकर विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे भविष्य में किसी प्रकार के शोषण से स्वयं की रक्षा कर सके। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम शिकायत निवारण प्रक्रिया तथा जागरूकत उपभोक्ता बनने के महत्व पर प्रकाश डाला।

शिविर के दौरान विद्यार्थियों को पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम, बाल विवाह, व दैनिक जीवन से जुड़े कानूनी विषयों, ऑनलाईन खरीदारी में सावधानियाँ, भ्रामक विज्ञापनों से बचाय तथा विधिक सहायता प्राप्त करने के तरीकों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में कानूनी समझ विकसित करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम का समापन उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकत रहने के संकल्प के साथ किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं अधिकार मित्र रंजन कुमार बैध, तीरथ वास मानिकपुरी सहित एनएस. एस. के स्वयंसेवक सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट