कोण्डागांव
कोण्डागांव, 23 दिसंबर। कोंडागांव जिले के दो परिवारों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और एक परिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। जिससे आश्रितों परिवारों आर्थिक राहत मिल सकी।
उमरगांव निवासी पूर्णिमा मांडवी को उनके पति स्व. रतन राम मांडवी के निधन के पश्चात बीमा राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार ग्राम सिंघनपुर, पोस्ट उमरगांव, जिला कोंडागांव निवासी साधुराम को उनकी पत्नी स्व. धसीन बाई, जिनकी मृत्यु पानी में डूबने से हो गई थी, के निधन पर बीमा सहायता दी गई।
वहीं, ग्राम डूमर गोदारा निवासी मंगलदई मांडवी को उनके पति स्व. आंदोराम मांडवी, जिनकी मृत्यु सडक़ दुर्घटना में हुई थी, के निधन के बाद हितग्राहियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा राशि का लाभ मिला। तीनों मामलों में पात्र हितग्राहियों के प्रत्येक परिवार को 2-2 लाख रुपये की बीमा राशि स्वीकृत की गई। गत दिवस जिला कार्यालय में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना द्वारा तीनों परिवारों के आश्रितों को चेक प्रदान किए गए।
लाभार्थियों ने बीमा राशि प्राप्त होने पर शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कठिन समय में मिली यह सहायता उनके लिए अत्यंत सहायक सिद्ध हुई है।
उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद परिवार के सामने आजीविका और बच्चों की शिक्षा जैसी कई चुनौतियां खड़ी हो गई थीं, ऐसे में बीमा राशि से उन्हें काफी राहत मिली है।


