कोण्डागांव
खुडख़डिय़ा खेलाते ओडिशा के 2 जुआरी पकड़ाए
23-Apr-2024 10:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अप्रैल। पुलिस ने खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलाने वाले ओडिशा के 2 जुआरियों को पकड़ा। खजरावंड वार्षिक मेला में खुडख़ुडिय़ा जुआ खिला रहे जुआरियों के कब्जे से नगदी एवं जुआ खेलाने के सामान को भी जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार 22 अप्रैल को खजरावंड वार्षिक मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल के पास खुडख़ुडिय़ा जुआ खिलाने की मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर आरोपी नरेश दास, रामनाथ गोंड को खुडख़ुडिय़ा जुआ खेलाते रंगे हाथ पकडक़र आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2000 रूपये एवं खुडख़ुडिय़ा खेलाने पर्दा, बांस का टोकना एवं गोटी को जब्त किया गया।
उक्त दोनों आरोपी के खिलाफ थाना विश्रामपुरी में छग जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे