कोण्डागांव
रसिकलाल नेताम बने अध्यक्ष
01-Apr-2024 10:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 1 अप्रैल। जिला मुख्यालय कोंडागांव के सरगीपाल पारा में स्थित राजमिस्त्री मजदूर संघ भवन में संभाग स्तरीय पदाधिकारी का निर्वाचन किया गया। इस निर्वाचन में संभाग स्तरीय राजमिस्त्री मजदूर संघ के अध्यक्ष के रूप में रसिकलाल नेताम को चुना गया है।
इसके अलावा उपाध्यक्ष के रूप में बाल किशन सेठिया, लखन दीवान, हरिचंद देवांगन, मंगल दीवान,कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में बीआर साहू,महासचिव के रूप में श्यामल धर,उप महासचिव पुरुषोत्तम नेताम, सचिन के रूप में परमेश्वर मरकाम,खूबचंद दीवान,जयलाल सॉरी, नकुल कोर्राम, संगठन सचिव के रूप में गफूर खान,कोषाध्यक्ष के रूप में फूलचंद नेताम एवं संरक्षक के रूप में संतोष पटेल एवं जयाराम देवांगन को चुना गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे