कोण्डागांव

गिरोला देव मेलामड़ाई पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष
19-May-2023 8:55 PM
गिरोला देव मेलामड़ाई पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष

कोंडागांव, 19 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम कांग्रेसियों के साथ देव मेला मड़ाई देखने गिरोला पहुंचे। इस बारे में मिली जानकारी अनुसार पीसीसी चीफ सह क्षेत्र के विधायक मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झूमुक लाला दीवान एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य गिरोला में आयोजित देव मेलामड़ाई देखने पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ मुलाकात की एवं ग्रामीणों को मेले की शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट