कोण्डागांव
गुम युवक को ढूंढकर परिजनों को सौंपा
13-May-2023 9:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोंडागांव, 13 मई। कोंडागांव पुलिस ने गुम इंसान को ढूंढकर परिजनों को सौंपा।
पुलिस के अनुसार प्रार्थीया धनईबाई नेताम (36 वर्ष) लभा डोंगारीपारा थाना माकड़ी ने 9 मई को थाना माकड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसका पति दशमत नेताम (40 वर्ष) दिनांक 2 मई को घर में बिना बताये घर का मोटर सायकल लेकर निकला है, जो वापस घर वापस नही आया है। आसपास तथा रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया, पता नहीं चल रहा है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में गुम इंसान कायम कर पता तलाश की जा रही थी। पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी कोंडागांव निमितेष सिंह पर्यवेक्षण में गुम इंसान का लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान गुम इंसान को 12 मई को माकड़ी क्षेत्र से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे