कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 मार्च। भारतीय जानता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के आव्हान पर लता उसेंडी, दिपेश अरोरा, के उपस्तिथि में भाजयुमो मंडल कोंडागांव शहर द्वारा ग्रह मंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन किया गया।
रेत माफियाओं को मिल रहे संरक्षण का परिणाम भाजयूमो सूरजपुर जिले के भैयाथान मंडल के अध्यक्ष भाई अमन प्रताप पर जानलेवा हमला हुआ। पैरों पर गाड़ी चढ़ा दी गयी सर पर लोहे की रॉड से मारा इतनी निर्ममता से हमले किया गया कि पैर में गाड़ी चला दी गई आखिर बल किससे मिला अपराधियों को।
कांग्रेस सरकार लगातार प्रदेश को अपराधगढ़ बना रही है। अपराधियों को कड़ी सजा मिलन चाहिएष भाई जल्द स्वस्थ होकर घर लौटे। ये पहला मामला नहीं इससे पहले भी लगातार भाजपा नेताओं पर पूरे प्रदेश में हमले हो रहे हैं। खासकर के बस्तर में बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का घात लगाकर के हत्या करवाया जा रहा है जिसपर सरकार का कोई ध्यान नहीं महिलाओं युवतियों के ऊपर खुलेआम अत्याचार बलात्कार की घटना आए दिन हो रहा है।
भूपेश सरकार चुप्पी साध रखी है जिसका युवा मोर्चा विरोध करती है और अगर रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई तो युवा मोर्चा जमीनी लड़ाई लड़ेगी और मुख्यमंत्री और ग्रहमंत्री का निवास घेराव करेगी। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुतला दहन में भाजपा जिला अध्यक्ष दिपेश अरोरा जसकेतु उसेंडी जितेंद्र सुराना संतोष पात्र बालसिंह बघेल छोटू सालम नागेश देवांगन गामा जायसवाल अकुंश जैन प्रातोष त्रिपाठी बंटी नाग भोला मनीष दिनू टिंकु बाबा खान भाऊ संजू मंडावी जसमीत प्रशंजीत देवेंद्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे।