कोण्डागांव
स्कूली बसों की जांच, कई खामियां मिली, जुर्माना
18-Nov-2022 9:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 18 नवम्बर। परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गिरिदीप पब्लिक स्कूल में स्कूली बस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कई ख़ामियों के कारण 8 गाडिय़ों का 7600 का चालान किया गया व स्कूल प्रबंधन को तत्काल ख़ामियों ठीक करने का निर्देश दिया गया।
चेकिंग के जि़ला परिवहन अधिकारी गौरव साहू , ट्रैफिक प्रभारी रोहित बंजारे, परिवहन आरक्षक भावना गावड़े, प्रधान आरक्षक हरीश चंद्र नेताम, आरक्षक विकास पांडेय, आरक्षक राजेंद्र मरकम। इससे पूर्व में चावरा और आदेशवर स्कूल में चेकिंग किया गया था, जिसमें 12 स्कूली बस से 22500 का चालान किया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे