कोण्डागांव
गुम बालक को परिजनों ने ढूंढकर परिजनों को सौंपा
02-Oct-2022 10:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 2 अक्टूबर। गुम बालक को चंद घंटे में बरामद कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा। सूचनाकर्ता उपेन्द्र कोमा निवासी डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव ने 2 अक्टूबर को थाना आकर सूचना दी कि, उसका पुत्र मनजीत कोमा (6) जो जन्म से बेजुबान है, 2 अक्टूबर की सुबह 11 बजे अज्ञात व्यक्ति ले गया है। सूचना पर कोण्डागांव पुलिस ने तलाश कर चंद घंटे में कनेरा रोड शिव मंदिर के पास से कोण्डागांव से बरामद किया व उसके पिता उपेन्द्र कोमा को सुपुर्द किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे