कोण्डागांव
स्टाप डेम के सटर प्लेट चोरी, 1 बंदी
03-Aug-2022 8:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 3 अगस्त। देवकोट के स्टाप डेप में पानी रोकने के लिए लगे लोहे के 16 सटर प्लेट की चोरी के आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया। जांच दौरान संदेही कैलाश पण्डा बेहरनसील ओडिशा हाल ग्राम कुकाडगारपाल थाना कोण्डागांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो चोरी करना कबूल किया। एक सटर प्लेट को ग्राम कुकाडगारकापाल अपने ससुराल के बाड़ी में छिपाये स्थान से निकालकर पेश करने पर वजह सबुत में गवाहों के समक्ष जब्त कर लिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे