कोण्डागांव
मरकाम का दो दिवसीय दौरा, 64 लाख के निर्माण कार्यों की सौगात
20-Apr-2022 9:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 20 अप्रैल। विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दो दिवसीय विधानसभा दौरे में क्षेत्र को 64 लाख के निर्माण कार्यों की सौगात दी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दो दिवसीय विधानसभा दौरे में 19 अप्रैल को कोण्डागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत माकड़ी में सीसी सडक़ हेतु 12.64 लाख बनियागांव में सीसी सडक़ हेतु 9.48 लाख, राजागांव में गुड़ी निर्माण हेतु 2.10 लाख व 20 अप्रैल को विकास खंड माकड़ी के ग्राम छत्तोड़ी में सामुदायिक भवन 7 लाख भूमिपूजन, हिरलाभट में पुलिया 4.90 लाख, करांडी में सी सी सडक़ 7.90 लाख, अमरावती में सी सी सडक़ 9.40 लाख, ओंडरगांव में समुदायिक भवन 7 लाख व पुलिया 4.95 लाख कुल 64 लाख के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ पंच सरपंच और सभी ग्राम प्रमुख मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे