कोण्डागांव
गुरूद्वारा गुरू सिंग सभा में सिंधी समाज का चेट्रीचंद्र जयंती
02-Apr-2022 9:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 अप्रैल। प्रतिवर्ष कीे भांति इस वर्ष भी कोण्डागांव में 2 अप्रैल को गुरूद्वारा गुरूसिंग सभा में सिन्धी समाज द्वारा चेट्रीचंद्र जयन्ती झूलेलाल नववर्ष पर समाज की महिलाओं द्वारा एक दिवसीय भजन कीर्तन में भाग लिया।
वहीं सिन्धी समाज ने सिखों के साथ मिलकर हलवा, चना का प्रसाद वितरण के साथ-साथ ठंडे पेय शरबत वितरण राहगीरों व श्रद्धालुओं को वितरण किया। इस कार्यक्रम के अन्त में सिंधी समाज के संगतों के साथ लंगर का आयोजन किया गया।
इस अवसर में समाज के प्रमुख नानतकराम कटियारी, ओम प्रकाश कटियारा, आनंद राम कटियारा, टीकम पाहुजा, लीलाराम राव, राहुल माणिक व सिक्स युवा सिंधी समाज के महिलाएं उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे