कोण्डागांव

शादी का झांसा देकर रेप, अब दूसरे से शादी की तैयारी
24-Jan-2022 10:04 PM
शादी का झांसा देकर रेप, अब दूसरे से शादी की तैयारी

पीडि़ता ने की जवान पर कार्रवाई की मांग

कोण्डागांव, 24 जनवरी। सशस्त्र फोर्स में कार्यरत जवान के द्वारा शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करके बीच में छोड़ देने और अपनी दूसरी शादी करने की तैयारी करने की शिकायत लेकर पीडि़ता गांव से केशकाल पहुंचीं। पीडि़ता ने अपनी आपबीती मीडिया को बताई।

इस दौरान पीडि़ता ने बताया कि 6 जनवरी को पुलिस थाना विश्रामपुरी में लिखित शिकायत की थी, लेकिन घटनास्थल पर फरसगांव थाना क्षेत्र होने के कारण मुझे 8 जनवरी को फरसगांव बुलाया गया। पीडि़ता ने कहा कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। हकीकत में मुझे अभी तक न्याय और राहत नहीं मिल पाई है, वहीं मेरा भविष्य खराब करने वाला दूसरे से शादी की तैयारी में लगा हुआ है।

इस दौरान पीडि़ता का कहना है कि वह अपनी बात पुलिस को बताकर उसी समय रिपोर्ट करा दी होती, लेकिन गांव एवं समाज के सियानों ने समाज में बैठक करके मुझे रिपोर्ट कराने से रोक दिए। इस बैठक में हुए चर्चा की लिखित छायाप्रति को दिखाते हुए न्याय की गुहार लगाई।


अन्य पोस्ट