कोण्डागांव

अधिक दाम पर कृषि सामान बेचा, दुकान सील
12-Aug-2021 10:14 PM
अधिक दाम पर कृषि सामान बेचा, दुकान सील

कोण्डागांव, 12 अगस्त। तहसीलदार ने कृषि सामग्री निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर बेचे जाने पर देवांगन बीज भंडार पर कार्रवाई करते हुए सील किया है। किया है।

 इस बारे में तहसीलदार हार्दिक श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर व एसडीएम के निर्देशानुसार डीएपी व अन्य किसी सामग्री अधिक कीमत पर बेचे जाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कोण्डागांव के लैम्प्स के पास संचालित देवांगन बीज भंडार के विरूद्ध शिकायत पाई गई। शिकायत के चलते निरीक्षण करते हुए अधिक कीमत पर डीएपी बेचे जाने के पर दुकान सील किया गया। इस कार्रवाई में राजस्व व कृषि विभाग संयुक्त रूप से शामिल रहे।


अन्य पोस्ट