खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 25 मई। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग के अनुदर्शी निर्देशन और कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में सर्व विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों ने जिला सभागार में उपस्थित होकर झीरम श्रद्धान्जलि दिवस मनाया। इस अवसर पर अहिंसा और सहनशीलता की शपथ ली गई और दो मिनट का मौन रखकर झीरम घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा सर्व कलेक्टरों को पत्र जारी कर 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाये जाने के संबंध में निर्देश जारी किया गया था। इस संबंध में केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को एक पत्र जारी कर उक्त तिथि को सवेरे 11 बजे 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने और अहिंसा व सहनशीलता के शपथ के निर्देश जारी किए थे।
ज्ञात हो कि 25 मई 2013 को बस्तर अंचल के झीरम घाटी नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर 25 मई गुरुवार को प्रात: 11 बजे जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सहित जिले के सभी कार्यालयों में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया।
संयुक्त कलेक्टर ने दिलाई शपथ
जिला कार्यलय के श्रद्धांजलि सभा में संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, नोडल दिलीप कुर्रे, डीईओ के वी राव, कृषि विभाग नोडल राजकुमार सोलंकी, जल संसाधन विभाग से मनोज पराते, विद्युत विभाग से छगन शर्मा सहित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित हुए।


