खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

भातखंडे संगीत महाविद्यालय का हीरक जयंती समारोह, कुलपति हुईं शामिल
17-Nov-2025 4:26 PM
भातखंडे संगीत महाविद्यालय का हीरक जयंती समारोह, कुलपति हुईं शामिल

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 17 नवंबर। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से संबद्ध भातखंडे संगीत महाविद्यालय बिलासपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हीरक जयंती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो.डॉ. लवली शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुर्इं। इस दौरान अतिथियों द्वारा संगीत महाविद्यालय बिलासपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्मारिका ‘समर्पण’ का विमोचन किया गया। जिसके बाद देश के विभिन्न प्रांतों से पहुंचे सुधि कलाकारों के द्वारा शास्त्रीय गायन एवं वायलिन वादन की शानदार प्रस्तुति दी गई।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कुलपति  ने कहा कि आज का यह अवसर बहुत ही सुखद है, भातखंडे संगीत महाविद्यालय ने अपना शानदार 75 वर्ष पूर्ण कर लिया है। इस दौरान कुलपति  ने अपने शिक्षकीय एवं प्रशासनिक कार्यों का अनुभव साझा किया और कहा कि महाविद्यालय की बेहतरी के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं, जल्द ही यहां की समस्याओं को दूर करेंगे।

कुलपति  ने बताया कि स्कूलों में संगीत शिक्षा की अनिवार्यता को लेकर वें स्कूल शिक्षा मंत्री से मिलकर चर्चा की हैं वहीं महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के साथ ही अन्य विषयों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से भी चर्चा की हैं। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।  इस अवसर पर भातखंडे संगीत महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ममता चक्रवर्ती व  विप्लव चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट