खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 14 मई। नगर पंचायत गंडई के वार्ड नं 15, वार्ड नं 05, व वार्ड नं 01, में 28 लाख 97 हजार रु की लागत से तीनों ही वार्डों में नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। इन कार्यों का भूमिपूजन पूर्व विधायक गिरवर जंघेल की मौजूदगी में हुआ। इसी तरह ग्राम धोधा में 5 लाख की लागत से बनने वाले स्व सहायता समूह के प्रशिक्षण केंद्र भवन, 7 लाख की लागत से शीतला तालाब पचरीकरण, 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन के भूमिपूजन में मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान गिरवर जंघेल ने कहा कि प्रदेश की जनहितकारी कांग्रेस सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि विकास की इस कड़ी पर कभी भी विराम नहीं लगने दिया जाएगा।
इस दौरान श्री जंघेल के साथ विधायक यशोदा वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहीं। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, नीना विनोद ताम्रकार,ब्लॉक अध्यक्ष छुईखदान रामकुमार पटेल, लाल तारकेश्वर शाह खुसरो, नीलाम्बर वर्मा, मोतीलाल जंघेल, भुनेश्वर साहू, धनेश्वरी गोविंद जंघेल, मन्नू चंदेल, राजेश पाल, जाबिद खान उपाध्यक्ष ,दिलीप ओगरे पार्षद आदि उपस्थित रहे।


