खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 2 मई। किसान के साथ ठगी करने वाले दो अनाज व्यापारी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
प्रार्थी अमरसिंग साहू पिता केजउ राम साहू निवासी ग्राम हनईबन थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2016 से 2021 तक अनाज व्यापारी सुराना टेडर्स संचालक विजय सुराना एवं मयंक सुराना के पास चना एवं धान बिक्री किया था, जिसका बिक्री रकम 1103600 रूपए को आरोपी पिता पुत्र व्यापारी द्वारा प्रार्थी को झांसे में रखकर छल पूर्वक बिक्री रकम को आज तक नहीं दिये है, और मांग करने पर टालमटोल आनाकानी कर रहे है कि रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के पीडि़त कृषक को त्वरित न्याय दिलाने हेतु संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा प्रकरण में त्वरित विवेचना कर आवश्यक साक्ष्य संकलित कर प्रकरण के फरार आरोपीगण पिता पुत्र दोनों को 1 मई को मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम तैयार कर आरोपीगण के मिलने के सम्भावित स्थान पर दबिश देकर आरोपी विजय उर्फ देवेन्द्र सुराना (62), मयंक सुराना (34) गंडई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपीगणों को उसके मौलिक अधिकार से अवगत कराकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


