खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

46 मवेशी फूड पॉइजनिंग के शिकार
07-Nov-2022 3:55 PM
46 मवेशी फूड पॉइजनिंग के शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 7 नवंबर।
अंचल के ग्राम चुचरुंगपुर में 46 गाय भैंस फूड पाईजनिंग के शिकार हो गए थे। बताया गया कि सभी मवेशी कोदो के खेत में चराई के लिए गए थे। इस कारण उन्हें पाईजनिंग हो गया। इस कारण मवेशियों में लडख़ड़ाने एवं पतला दस्त की शिकायत सामने आ रही थी। शिकायत मिलने के बाद गंडई के पशु चिकित्सक डॉ. संदीप इंदुलकर एवं उनकी टीम ने पशुओं का इलाज किया।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई पशु चिकित्सलय  से दूर ग्राम चुचरूंगपुर में कोदो चरने से 46 मवेशियों  को अरगट की पाईजनिंग हो गई और मवेशी पाईजन की वजह से खड़ा नहीं हो पा रहे थे। साथ ही उन्हें लगातार दस्त होने लगा था।

सुबह लगभग 6 बजे ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के पश्चात पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. संदीप इंदुरकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इलाज प्रारंभ किया। लगभग 3 घंटे के प्रयास के बाद मवेशियों को आराम मिला। मवेशियों के इलाज करने के दौरान ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग का साथ दिया।


अन्य पोस्ट