खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
अवंतीबाई कॉलेज में मनाया पुलिस स्मृति दिवस
23-Oct-2022 2:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
गंडई, 23 अक्टूबर। वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान में शहीदों को याद करते पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीद जवानों को याद करते श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों और उनके अदम्य साहस को याद किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. शकुंतला त्रिपाठी ने पुलिस जवानों और उनके साहस की गाथा को बताया और 12 जुलाई 2009 को मदनवाड़ा के कोरकोट्टी नक्सली मुठभेड़ में शहीद स्व. विनोद चौबे व अन्य शहीदों को याद करते श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीदों को याद करते 2 मिनट का मौन धारण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी विजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


