खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

घर के सामने गाली-गलौज करने वाला पकड़ाया
12-Oct-2022 3:15 PM
घर के सामने गाली-गलौज करने वाला पकड़ाया

गंडई, 12 अक्टूबर। घर के सामने गाली-गलौज  करने के मामले में शिकायत होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपी को पकडक़र न्यायालय में पेश किया।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई थाना क्षेत्र की एक महिला ने गत् दिनों गंडई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि गंडई के टिकरीपारा निवासी एक युवक उसके घर के सामने यदा-कदा आ जाता है और गाली-गलौज करते अभद्रतापूर्वक उसे परेशान करता है। बार-बार मना करने पर भी लगातार परेशान किया जा रहा है। इस पर गंडई पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र की रहने वाली पीडि़ता ने टिकरीपारा निवासी हिरोब सेन 30 वर्ष के खिलाफ अपने घर के सामने उससे गाली-गलौज करते लगातार परेशान करने की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी। इस पर गंडई थाना में धारा 151, 107, 116 (3) दर्ज कर मामले में युवक को गिरफ्तार किया गया है और न्यायालय में पेश किया।


अन्य पोस्ट