कवर्धा

50 बोरी धान जब्त
20-Nov-2025 7:33 PM
50 बोरी धान जब्त

कवर्धा, 20 नवंबर। ग्राम शीतलपानी में संयुक्त टीम ने 50 बोरी धान जब्त किया।  जिले में अवैध धान परिवहन को लेकर निगरानी और कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में ग्राम शीतलपानी में संयुक्त टीम ने संदिग्ध वाहन की जांच की। परिवहनकर्ता नर्मदा साहू से धान परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, किंतु कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 बोरी अवैध धान जब्त किया।


अन्य पोस्ट