कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 नवंबर। पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद में युवक घायल हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिला कबीरधाम के पाण्डातराई थाना क्षेत्र में 15 अक्टूबर की रात एक युवक पर धारदार वस्तु से हमले की घटना दर्ज की गई थी। प्रार्थी धर्मेन्द्र चंद्रवंशी ने 19 अक्टूबर को थाना पाण्डातराई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने मित्रों के साथ गांव के दुर्गा मंदिर के पीछे बैठा था, तभी उसके बताए अनुसार केशरी उर्फ सोनू चंद्रवंशी वहां आया और पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। प्रार्थी के अनुसार, विवाद के दौरान आरोपी ने उसे गाली देने के बाद धारदार वस्तु से हमला किया, जिससे उसे चेहरे, गर्दन, भुजा और पीठ पर चोटें आईं।
परिजनों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डातराई ले जाया गया, जहाँ से उसे जिला अस्पताल कवर्धा रेफर किया गया। अस्पताल में वह 15 से 18 अक्टूबर तक भर्ती रहा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पाण्डातराई में धारा 296, 351(3), 118(1) और 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी फरार था। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के निर्देश पर आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी सोनू ऊर्फ केशरी चंद्रवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अपने मेमोरेण्डम में घटना के संबंध में जानकारी दी और उसकी निशानदेही पर एक चाकू बरामद किया गया।
आरोपी को 18 नवम्बर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने कहा है कि मामले की विवेचना जारी है।


