कवर्धा

बिजली कटौती , पंडरिया में कांग्रेस का 2 घंटे चक्काजाम
20-Sep-2025 3:03 PM
बिजली कटौती , पंडरिया में  कांग्रेस का 2 घंटे चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 20 सितम्बर।  कल अघोषित बिजली कटौती और बढ़े बिजली दर के विरोध में पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने  2 घंटे का चक्का जाम किया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खोला गया           कांग्रेसियों का कहना है कि पंडरिया ब्लॉक के सभी प्रमुख मार्गों को पंडरिया कांग्रेस के द्वारा जाम किया । वनांचल में तो बहुत से गांव ऐसे हैं जहां 10 से 15 दिन लाइट बन्द रहना सामान्य बात हो गई । शिकायत का अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । वनांचल के बहुत से गांव लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है और ये भाजपा की सरकार झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रही है । मुंगेली रोड, लोरमी रोड, कुकदूर रोड और कवर्धा रोड सभी जगह चक्का जाम किया गया था ।   जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरीराम साहू ने कहा कि लगातार शिकायत के बाद भी समस्या का निराकरण नही हो रहा है सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है । अगर समय रहते व्यवस्था नही सुधरी तो आने वाले समय जिला स्तरीय आंदोलन होगा जिसके जिम्मेदार प्रशासन की होगी ।  ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है । कांग्रेस की पांच साल की सरकार में सिर्फ 2 पैसा बिजली दर बढ़ा और इस भाजपा सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल में अब तक 80 पैसा बिजली दर बढ़ चुका है । बिजली की दर सिर्फ अडानी की फायदा पहचाने के लिए किया जा रहा है । इस सरकार को किसान और आमजन से कोई मतलब नहीं है ।

 

 ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि लाइट बन्द होने पर अधीनस्थ कर्मचारी फ़ोन नहीं उठाते हैं । समय से ट्रांसफार्मर नही बदला जा रहा है । किसान परेशान है पर इस सरकार को किसान की परेशानी से कोई मतलब नही है । नवीन जायसवाल ने कहा कि इस सरकार में ट्रांसफार्मर लगवाने के बाद श्रेय लेने की होड़ मची हुई है । एक गांव में ट्रांसफ़सर्मर लगता और उसका श्रेय भाजपा के तीन से चार नेता लेते हैं।

किसान नेता रवि चंद्रवंशी ने कहा कि रात को घंटों बेवजह कटौती की जाती है । जिससे आमजनता परेशान है, पर अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है। लगातार शिकायत करने पर भी अधिकारी कोई बातचीत नहीं करते हैं और ट्रांसफार्मर पहले वहीं का बदला जाता है, जो ऊंची पहुंच रखते हैं। चक्का जाम में जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाल चंद्रवंशी, जनपद सदस्य दिनेश कोशरिया,गुरूदत्त शर्मा ,गौतम शर्मा,संजू तिवारी,अतुल बरगाह,शिव गायकवाड़,सुरेश चंद्राकर,राजकुमार अनंत,संतोष चंद्राकर,ललित धुर्वे,साधु कोठारी,सतीश कोठारी,वीरेंद्र चंद्राकर,मिश्रा कुर्रे,राम कुमार गायकवाड़,सुजीत गायकवाड़,राजकिरण ठाकुर,सुनील ठाकुर,दिलीप चंद्रवंशी ,नारद चंद्रवंशी ,वैभब ठाकुर,सुजल ठाकुर, बल्लू यादव,तामस्कर यादव,फारुख खान,मनोज गायकवाड़,रवि मानिकपुरी,एडवर्ड मसीह,थलेश देवांगन,विकास देवांगन, रोहित बर्मन सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट