कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 सितंबर। कबीरधाम जिले की थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने एमसीपी (मोबाइल चेकिंग पाइंट) के दौरान चेकिंग में कार से करीब ढाई करोड़ के चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। पूछताछ में कार सवार2 लोगों ने गाड़ी दुर्ग से कवर्धा आना बताया, लेकिन मौके पर किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा बिल प्रस्तुत नहीं कर सका।कार सवार 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
पुलिस के अनुसार 9 सितंबर को थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा के नेतृत्व में थाना टीम द्वारा एमसीपी (मोबाइल चेकिंग पाइंट) लगाया गया था। इसी दौरान कवर्धा की ओर आ रही सफेद रंग की वैगनआर कार क्रमांक सीजी07 बीटी 9271 को संदेह के आधार पर रोककर चेक किया गया। वाहन में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम चंदन जैन निवासी दुर्ग बताया, जो दुर्ग स्थित गांधी चौक के जे के ज्वैलर्स का संचालक होना स्वीकार किया। कार में उसके साथ अमित दास मानिकपुरी निवासी दुर्ग भी मौजूद था।
वाहन की तलाशी लेने पर पीछे सीट और डिक्की से कुल 17 बैग, 2 थैले और 1 प्लास्टिक झिल्ली बरामद हुए जिनमें भारी मात्रा में चांदी के आभूषण - पायल, अंगूठी, ब्रेसलेट, चैन, बिछिया, चूड़ा, कड़ा, चूड़ी एवं चांदी की सिल्ली रखी हुई पाई गई। प्रारंभिक पूछताछ में ज्वैलरी संचालक ने चांदी का वजन लगभग 190 किलो होना बताया, किन्तु मौके पर किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज अथवा बिल प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस टीम द्वारा जब्त आभूषण को थाना परिसर लाकर तौल कराया गया, जिसका कुल वजन 222.784 किलो ग्राम पाया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,56,20,160 रुपये है। साथ ही प्रयुक्त वाहन की कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई। कुल जुमला कीमत 2 करोड़ 59 लाख रुपये से अधिक है।
आरोपियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने धारा 106 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए माल एवं वाहन को गवाहों की मौजूदगी में जब्त कर सीलबंद किया है। बरामद माल की सूचना आयकर विभाग रायपुर एवं जीएसटी विभाग को भेजी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कबीरधाम जिले में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार, संदिग्ध लेन-देन या कर चोरी से संबंधित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।