कवर्धा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कवर्धा, 6 सितंबर। कबीरधाम पुलिस ने नकली नोट के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर 500-500 रुपए के 15 जाली नोट बरामद किए।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी दशरंगपुर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच-30 पर निर्माणाधीन चौकी के सामने नाकाबंदी की। पुलिस की पैनी नजर और सटीक योजना के चलते संदिग्ध मोटरसाइकिल (सीजी 07 बीएम 8370) को रोक लिया गया।
जांच में आरोपी भीखम चंद्रवंशी मोहतरा थाना पांडातराई के पास से 500-500 रुपए के 15 जाली नोट बरामद हुए। आरोपी के पास से प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। बरामदगी का कुल मूल्य लगभग 1,35,000 रुपए आंकी गई है।
प्रकरण में धारा 179, 180 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने ओडिशा से जुड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। पुलिस अब इस पूरे गिरोह की गहन जांच कर रही है, ताकि इसके अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके।
जिला पुलिस कप्तान धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कबीरधाम पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए सीधा संदेश है कि जिले में नकली नोट, नशे का कारोबार, अवैध शराब, जुआ-सट्टा और संगठित अपराध जैसी गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।
पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी को नकली नोट या अवैध कारोबार से जुड़ी जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह सुरक्षित रखी जाएगी।
कबीरधाम पुलिस अपराधियों को चेतावनी देती है कि अवैध कारोबार और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोग जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जिले में कानून का राज स्थापित करने और युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के लिए पुलिस पूरी ताकत से काम कर रही है।