कवर्धा

वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण, आरोपी गिरफ्तार
06-Sep-2025 3:00 PM
वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा, 6 सितंबर। वन विभाग कवर्धा ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल के निर्देशन, उपवनमंडलाधिकारी पंडरिया सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया-पश्चिम पल्लवी गंगबेर के नेतृत्व में की गई। जांच में पाया गया कि परिसर पंडरीपानी के कक्ष क्रमांक पी.एफ.-489 (वनपरिक्षेत्र पंडरिया-पश्चिम) में जग्गू राम ग्राम बाकी, तहसील बोड़ला, जिला कबीरधाम द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 तथा लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर वन अपराध प्रकरण 14 अगस्त को तैयार किया गया।  गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया,।

जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।वन विभाग का स्पष्ट संदेश है कि अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट