कवर्धा

आत्मानंद स्कूल में अभिव्यक्ति कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
01-Sep-2025 7:24 PM
  आत्मानंद स्कूल में अभिव्यक्ति कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 1 सितंबर। महिला थाना कवर्धा द्वारा शासकीय आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अभिव्यक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अभिव्यक्ति एप की कार्यप्रणाली एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट, दहेज प्रथा, छेड़छाड़, गुड टच-बैड टच और यातायात नियमों के पालन जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं को भी महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया, ताकि वे समाज में इन मुद्दों पर संवेदनशीलता और सतर्कता विकसित कर सकें।

इस कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी भुवनेश्वरी साहू, सहायक उपनिरीक्षक विजया कैवत, महिला प्रधान आरक्षक सुखमत मेरावी, महिला आरक्षक तुलसी चंद्रवंशी, नंदिनी ओगरे, तथा आरक्षक चंद्रशेखर चंद्राकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आत्मानंद स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक और शिक्षिकाएँ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और इस पहल का स्वागत किया।

जिला पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि नशा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, महिलाओं पर अत्याचार और साइबर अपराध जैसे सामाजिक अपराधों के खिलाफ लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब समाज स्वयं जागरूक और सक्रिय हो।

पुलिस ने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि वे ऐसे मामलों की जानकारी छिपाएँ नहीं, बल्कि तुरंत अभिव्यक्ति एप, महिला थाना या नजदीकी पुलिस चौकी को सूचित करें। कबीरधाम पुलिस हमेशा आपकी सुरक्षा और सहयोग के लिए तत्पर है।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का  संदेश- महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, और जागरूक समाज ही अपराधियों के इरादों को पूरी तरह विफल कर सकता है।


अन्य पोस्ट