कवर्धा

कवर्धा, 30 अगस्त। पंडरिया नगर में लगातार तीसरे वर्ष भी सिम्फनी म्यूजिकल ग्रुप एवं समस्त नगरवासी पंडरिया के तरफ से ‘स्वरांजली 3.0’ का आयोजन रविवार 31 अगस्त को सामुदायिक भवन लोरमी रोड पंडरिया में किया जा रहा है यह एक कराओके संगीत कार्यक्रम है, जो राज्य स्तरीय आयोजन होता है। इस वर्ष भी कबीरधाम जिले के अलावा मुंगेली, बिलासपुर, बेमेतरा, गरियाबंद, कोरबा जिले के गायक कलाकार पंडरिया में अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम सुबह 9 से लेकर रात्रि 10 बजे तक चलेगा है। इस वर्ष लगभग 50 गायक / गायिकाओं ने अपना पंजीयन कराया है।
आयोजकों के द्वारा प्रस्तुति के लिए 2 राउंड निर्धारित किया गया है। पहला राउंड सोलो राउंड और दूसरा राउंड डुवेट का होगा। क्रमश: सभी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रत्येक कलाकार के लिए हर राउंड में 5.30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है शानदार तृतीय वर्ष भव्य एवं सुमधुर गीत गायन कराओके कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सुमधुर गीत गायन का आनंद उठाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम के आयोजकगण विकास शुक्ला, पवन पाठक, राजीव श्रीवास्तव और नीतू भ_ ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी और बताया- स्वरांजली कार्यक्रम एक तरह का संगीत का मेला है जिसका इन्तजार साल भर से सभी कलाकारों को होता है।